जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है..
मेरा अच्छा वक्त भी सिर्फ उनके लिए ही होगा..
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में !
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी !!
एक मैं हूँ , किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो , जिसका कोई नहीं जवाब !!
शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह !
तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे !!