Bichadna Shayari
Dori Hai Dosti
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती
ना मानो तो कुछ भी नहीं
मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती

Tufan Hai Zindagi
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती

Pyar Karne Walo Ki
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है

Sfar Mohabbat Ka
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे
सूरज हर शाम ढलता रहे
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे

Breakup Status In Hindi For Girlfriend
Sirf najdikiyo se mohabbat hua nahi karti
Fasle jo dilon me ho to fir chahat hua nhi karti
Agar naraz ho khafa ho to shikayat karo hamse
Khamosh rahne se dilo ki duriya mita nhi karti
Breakup Status In Hindi Font
छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं
मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं
उसने बस यूँ कहा ,,चले जाओ
जल्दबाज़ी में, मैं रुका भी नहीं
Breakup Status In Hindi
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी