तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे
सूरज हर शाम ढलता रहे
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे