चाँद छुप जायेगा देख कर आप को..!!
देखकर सूरत तेरी,
हजारों ने दिल हारा है,
कौन कहता है की,
तस्वीरें जुआ नहीं खेलती..!!
तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती
मेरे लफ़्ज़ों में है तारीफ ऐक चेहरे की
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से चलती है शायरी मेरी.