आत्म विश्वाश की नाव पर सवार होकर
मुसीबत की नदी को
सफलता पूर्वक पार कर जाता है
मनुष्य का सबसे सच्चा साथी उसका स्वास्थ्य हैं।
जिस दिन स्वास्थ्य ने साथ छोड़ा
मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता हैं ।
कोई माल से खुश है कोई दाल में खुश है
खुश्नाशीब है वो जो हरहाल में खुश है