Dil Shayari
Dil Ke Sache
दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है !
मामूली शब्दों में ही सही,कुछ खास लिखते हैं !!
Sabka Dil Rahne Me
सबका दिल रखने में अक्सर मेरा दिल टूट जाता है !!
Kabhi Dil Pe Hath
क्योँ दिमाग पे जोर दे कर गिनते हो गलतियाँ मेरी !
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछो के कसूर किसका था !!
Samajh Nahi Aata
समझ नहीं आता है की तुम मुझे दर्द दे रही हो या ख़ुशी !
तुम्हे याद करते ही मेरी आँखों में आंसू आ जाते है !
और होठो पर मुस्कान !!
Aaaene Ke Samne
आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफी मांग ली मैंने !
अपना ही दिल तो दुखाया है औरों को खुश करने में !!
Dil Ne Zwab Diya
आज मैंने अपने दिल से पूछा-प्यार क्या है दिल ने जबाब दिया !
देख मेरा काम है खून सप्लाई करना फालतू की बात मत कर !!
Nakam Mohabbat
नाकाम मोहब्बत भी बड़े काम की होती है !
दिल मिले ना मिले इलज़ाम जरुर मिल जाता है !!
Aah Ki Aawaz
जब उसकी यादो के खन्जर दिल पे चलतै है !
तो आह आह कि आवाज निकलती है !!
Dil Me Ho Rhi Hai
दिल में हो रहीं हैं उसकी यादों की रैलियां !
मोहब्बत की 26 जनवरी से गुजर रहा हूँ मैं !!
Kash Dil Ki Aawaz
काश दिल की आवाज़ मेंइतना असर हो जाए !
हम याद करें उनको औरउन्हें ख़बर हो जाए !!
Agar Bolta To Qyamat Hogi
ये भी अच्चा है की बस सुनता है दिल !
अगर बोलता तो क़यामत होती !!
Afsos To Hai Tere Badal Jane Ka
अफसोस तो है तेरे बदल जाने का मगर !
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया !!
Meri Nazdik Aake Dekh
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत !
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर !!
Dil Ka Kya Hai
दिल का क्या है ये तो तेरी यादों के सहारे जी लेगा !
बात तो आँखों की है जो तड़पती हैं तेरे दीदार के लिए !!
Ek Bar Milo Hamse To
एक बार मिलो हम से तो सौ बार मिलेंगे !
हम जैसे कहाँ तुम को कदर दान मिलेंगे !!
Apne Aap Me
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में ! वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहींबदली !!