यादे होती है सताने के लिए
कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं
जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए !!
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता बात तो
दिलो की नजदीकियों से होती है !
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना
मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!
माना की भूल हो गई हमसे सनम !
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम !
एक बार नजरे उठा के देखो हमे !
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!