Bewafa Shayari
Aaz Meri Mohabbat
सिखा मुझसे ही मेरी मोहब्बत ने मोहब्बत करने का हुन्नर !
आज मेरी मोहब्बत गैरों से मोहब्बत रचा बैठी !!
आज मेरी मोहब्बत गैरों से मोहब्बत रचा बैठी !!
Hme To Kabse Pta Tha
हमें तो कबसे पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये !!
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये !!
Zindagi Jeene Ke Bhane Badal Gae
लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं !
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं !
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते !
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं !!
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं !
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते !
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं !!
Agar Tum Yaad Rakho To Inayat Hogi
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी !
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !!
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !!
Kisi Ko Itna Naa Chaho Ki Bhuna Naa Sko
किसी को इतना भी न चाहो कि भुला न सको क्योंकि !
ज़िंदगी_इन्सान_और_मोहब्बत_तीनों_बेवफा हैं !!
ज़िंदगी_इन्सान_और_मोहब्बत_तीनों_बेवफा हैं !!