Poetrytadka.com

Desh Bhakti Shayari ! देश भक्ति शायरी in Hindi

desh bhakti sher o shayari

देशभक्ति शेरो शायरी

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

watan parasti shayari

वतनपरस्ती शायरी

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये

desh bhakti par shayari

देश भक्ति पर शायरी

खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है,

swatantrata diwas par shayari

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है

gadatantr diwas par shayari

 गणतंत्र दिवस पर शायरी

कर जस्बे को बुलंद जवान 

तेरे पीछे खड़ी आवाम 

हर पत्ते को मार गिरायेंगे

जो हमसे देश बटवायेंगे