Zindagi Shayari
Zindagi shayari in hindi font

तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज, तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख.
Zindagi haseen haihai
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
Zindagi me bura samay aa jaye

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए..!!कीचड़ में पैर फंस जाये तो
नल के पास जाना चाहिए,
मगर नल को देखकर
कीचड़ में नही जाना चाहिए
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
मगर पैसों को देखकर
बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए
Har traf se yahi aati hai sda

हर तरफ से यहीं आती है सदा
बेवफ़ा को ही आज़माती है वफ़ा
होने को तो पल भर में हो जाती है
पर बाद में उम्रभर सताती है ख़ता
ग़ैरों को खुश रखने में ये ज़िन्दगी
खुद अपना ही भूल जाती है पता