Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Doulat Ho Jane Se Koi Bda

दौलत हो जाने से,कोई बड़ा तो नहीं हो जाता ! कुछ ऐब तो छिप जाती है, संस्कार नहीं छिपता ! लोग ढकना तो चाहते,पर ढ़क कहॉं पाता ! दिखी थोड़ी सी छेद कहीं,बस निकल ही जाता !!

Kismat Aur Kabiliya On Poetry

कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है ! और पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए ! जब किस्मत साथ न दे तब काबिलियत पर भरोसा ज़रूर रखो !!

Es Duniya Me Aznabi

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

Ek Tum Ho Jo

एक तुम ही तो हो जो बढाती हो जीने की आस हमारी ! .वरना कब के चले गए होते इस दुनिया से सबको छोड़ के !!

Rah Chalti Har Ladki

ये सोच हमेशा कायम रखना दोस्तों राह चलती अकेली हर लड़की मौका नहीं, "एक जिम्मेदारी है !!

Aaz Jo Nafrat Hai

अब जो नफरत की है तो निभाना इसे ! कहीं ये भी मोहब्बत की तरह अधूरी न रह जाए !!

Waqt Badalne Me Waqt Nahi Lagta

यू तो वक्त को बदलते वक्त नहीं लगता पर ! अकसर पूरी जिंदगी लग जाती हैं उस वक्त को आने में !!

Mera Yaqin Tum Par Tha

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया !मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !!

Mujhpe Marte Ho To Zinda Kyu Ho

आज उसने एक अजीब सा सवाल किया मुझसे ! मुझपे मरते हो तो जिंदा क्यों हो !!

Zindagi Teri Koi Ahsan Nahi

जिन्दगी तेरा कोइ अहसान नहीं है मुझ पर ! मैने दुनिया मे हर एक सांस की किमत दी है !!

Thokar Insan Ko Chalna Sikhati Hai

मजिल इन्सान के हौसले आजमाती है ! सपनों के परदे आँखों से हटाती है ! किसी भी बात से हिम्मत मत हारना ! ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती हैं !!

Teri Dosti Ki Had

तेरी दोस्ती की हद ने ऐसा जुनून बख़्शा ! हम खुद को भूल बैठे तुझे याद करते-करते !!

Zindagi Badal Dega

चन्द लम्हों का तेरा,ज़िन्दगी में आ जाना ! क्या खबर थी की मेरी ज़िन्दगी बदल देगा !!

Nid Bhi Gwa Baithe

अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का ! सुकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे !!

Zidagi Se Sulah Karna Padta Hai

ज़िन्दगी से सुलह करनी पड़ती है यारों ! इससे खफ़ा रहकर नुकसान अपना ही है !!

Zindagi Ka Sbab

बहुत जल्दी सिख लेते हैं जिन्दगी का सबक ! गरिबो के बच्चे जिद नही किया करते !!

Matlab Ki Duniya

मतलब की दुनिया है सम्भल कर चलना ‪ऐ_दोस्त !यहां तो लोग ‪‎हाथो‬ से दफनाकर भूल जाते है कि ‪‎कब्र‬ कौनसी थी !!

Wjah Apna Hi Koi Tha

इसे इत्तिफाक समझो या दर्द भरी हकीकत !आँख जब भी नम हुए वजह कोई अपना ही था !!

Guroor Na Kar Ae Dost

गुरूर ना कर अपनी शख्सियत का ऐ दोस्त ! मेरा भी खाक़ होना है, तेरा भी खाक़ होना है !!

Ab Kha Jaroorat Hai Hatho Me Patthar

अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की ! तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं !!

Badi Chalak Hai Ye Zindagi

बड़ी चालाक होती है ये जिंदगी हमारी ! रोज़ नया कल देकर, उम्र छीनती रहती है !!

Wo Aaz Bhi Zinda Hai

वक़्त हमे इस हाल में छोड़कर आज सर्मिन्दा है ! जो लम्हे हमने साथ में गुज़ारे थे, वो आज भी जिन्दा है !!

Tlaash Dil Ki Aaj Bhi Adhoori Hai

तलाश दिल की आज भी अधूरी है ! जीने के लिए साँसों से ज्यादा आज भी तू जरूरी है !!

Yaad Purane Aate Hai

जब इंसान नए लोगो से मिलता हे तो पुराने लोगो को भूल जाता है ! लेकिन जब नया इंसान दिल दुखाता हे तो याद पुराने ही आते है !!

Rab Ko Psand Aajaao

ऐसे जियो कि अपने रब को पसंद आ जाओ क्योंकि ! दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है !!

Sabke Gunah Pta Nahi Chalte

बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे बस सबके गुनाह पता नहीं चलते !!

Mai To Aaj Bhi Wahi Hoon

zindagi ke kai swalat badal dale waqt ne mera halat badal dale mai to aaj bhi wahi hoon logone apne khayalat badal dale
mai to aaj bhi wahi hoon