तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख.
Tujhame Chhipe Hain Meree Zindagee Ke Hajaaron Raaj,
Tujhe Vaasta Zindagee Ka Zara Khud Ka Khyaal Rakh.
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए..!!
कीचड़ में पैर फंस जाये तो
नल के पास जाना चाहिए,
मगर नल को देखकर
कीचड़ में नही जाना चाहिए
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
मगर पैसों को देखकर
बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए
हर तरफ से यहीं आती है सदा
बेवफ़ा को ही आज़माती है वफ़ा
होने को तो पल भर में हो जाती है
पर बाद में उम्रभर सताती है ख़ता
ग़ैरों को खुश रखने में ये ज़िन्दगी
खुद अपना ही भूल जाती है पता