Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Kabhi Nahi Jaan Pate

जिन्दगी का सबसे बड़ा रहस्य यह है की

हम जानते है कि हम किसके लिए जी रहे है

लेकिनये कभी नहीं जान पाते

कि हमारे लिए कौन जी रहा हैं

Zindagi Nikharti Rahi

चलता रहुगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा

झूझती रही बिखरती रही टूटती रही कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही

Zindagi nikharti rahi

Zindagi Me Jeetne Ki Chahat





@

Zindagi Me Jeetne Ki Chahat

Meri Zindai

मै मेरी सारी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम कर दू

बस कुछ देर सीने से लगालो मुझे

Teri Dhadkan

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है

तेरी रूह से रूह तक का ‪‎रिश्ता‬ है मेरा

Zindagi Kia Deti Hai

कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है; 
हर कदम पे ये दगा देती है; 
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में; 
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।

Rok Kar Baitha Hun

 

रोक कर बैठा हूँ ज़िन्दगी को कि तुम आओगी तो जीना शुरू कर देगे

Itni Thokar Dene Ke Liae

itni thokar dene ke liae

Zindagi Tujhse Har Qdam Samjhouta

zindagi tujhse har qdam samjhouta

Zindagi Ke Tazurbe

 

zindagi ke tazurbe

Toofan Bhi Aana Zaroori Hai Zindagi Me

 

toofan bhi aana zaroori hai zindagi me

Zindagi Me Beshak

जिंदगी‬ में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ

मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही

Zinda To Rahenge Par

Aut Aane Ka Intzar Aj Bhi Hai

 

Apni Zindagi Me Mujhko Karib Samajhna

 

Zindagi Mohabbat Ban Gayi

हमें कहाँ मालुम थे इश्क़ के मायने हज़ूर

बस वो मिली और जिंदगी मोहब्बत बन गयी

Jane Kyu

जाने क्यूँ अधुरी-सी लगती है जिन्दगी

जैसे खुद को किसी के पास भूल आये हो

Hme Tumse Pyar Nahi

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने

अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं

मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर

जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं

Ye Dil Bhi Thak Chuka Hai

इन हसरतों को इतना भी क़ैद में न रख ए-ज़िंदगी

ये दिल भी थक चुका है इनकी ज़मानत कराते कराते

 

Koi Dushmani Nahi

कोई दुश्मनी नही ज़िन्दगी से

मेरी बस ज़िद्द है तेरे साथ जीना है

Jab Yaqin Toot Jaae

जब यकीन टूट जाये तो हर रिश्ता बेमानी सा लगता है

और जब उम्मीद छूट जाये तो जीना बेकार सा लगता है

Aye Zindagi

Zindagi Ka Musafir

में भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का ए ज़िन्दगी

तू जहा मुझसे कहेगी में वही उतर जाऊंगा

 
 
 

Tum Zindagi Se Jeete Nahi

तुम जिंदगी से जीते नही पर लड़े तो थे ! ये बात कम नही की तुम जिद्द पर अड़े तो थे ! ये गम रहेगा हम को बचा ना सके तुम्हें ! वरना हमे बचाने वहां तुम खड़े तो थे !!

Whi Zindagi Me Sabse Khaas Hota Hai

जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है ! मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले ! वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है !!

Zindagi Ko Tum Mile Ho

ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की ! उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो !!

Mera Din Kharab Hai

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह !फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है !!

Zindagi Me

ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है,दोस्तों ! ना तो किसी को ग़म चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए !!

Zindagi Kuch Nahi

जिंदगी कुछ नहीं बस एक तलब बनकर रह गयी ! न जाने कब अनगिनत टुकडों में बट कर रह गयी !!

Zindagi Zakhmo Se Bhari Hai

जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें !हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें !!

Zindagi Me Kuch Khona Pade

ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना !जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं !जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है!!

Mujhe Maloom Hai

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं !मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी हैं !!

Wo Zindagi Hi Kya

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली ! कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली ! सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ ! वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली !!

Tmam Umar Zindagi Se Door Rhe

तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे ! तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे ! अब इस से बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी ! कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे !!

Glatfahmi Me Zindagi Gujar Di

गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी ! कभी हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझे !!

Zindagi Me Log

ज़िंदगी में लोग दर्द के सिवा दे भी क्या सकते हैं ! मरने के बाद दो गज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो कर !!

Zindagi Tera Bhi

जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है !सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है !!

Zindagi Ke Hath Nhi Hote

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है !!

Tumse Ye Ummid Na Thi

मेरी बरबादी के जश्न में तू भी शरीक होगी ! ऐ जिन्दगी....तुम से तो ये उम्मीद न थी !!

Zindagi Ke Bare Me

मत सोचो इतना जिन्दगी के बारे मै !जिसने जिन्दगी दी है,,ऊशी ने भी तो कुछ सोचा होगा !!

Aksar Whi Log

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ ! जिनकी औकात नही होती हमे छूने की !!

Naa Jane Kon Si Baat Aakhri Hogi

ना जाने कौन सी बात आखरी होगी ! ना जाने कौन सी रात आखरी होगी ! करनी हैं तो कर लो जी भरकर बाते ! ना जाने हमारी कौन सी सास आखरी होगी !!

Zindagi Hshin Hai Zindagi Se Pyar Kro

जिन्दगी हसीन है जिन्दगी से प्यार करो ! है रात तो सुबह का इतजार करो ! वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को ! रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो !!

Zindagi Par Bas Itna

जिन्दगी पर बस इतना ,लिख पाया हूँ मैं ! बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ,“कमजोर” लोगों से !!

Aadat Nhi Thi Mushkurane Ki

आदत नहीं थी मुस्कुराने की मुझे, बे मोल थी जिंदगी ! पर जब से तुमने लबो पे मेरे हंसी दी अनमोल हो गई है कीमत मेरी !!

Kise Btaau Ki Guzri Hai Kaise Zindagi

किसे बताऊँ कि गुज़री है ज़िंदगी कैसे ! जहां में कोई भी भाया, तो तेरी याद आयी !!

Zindagi Aur Kuch Bhi Nahi

कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं ! जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं ! दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं ! जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं !!

Jo Beti Sar Jhuka Ke Chalti

जो बेटी सिर झुका कर चलती है ! उसके वालिद का सिर कभी नहीं झुकता !!

Sar Jhuka Ke Bole

पुछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले लोग तो ज़िंदा हैं जमीरों का पता नहीं !!

Guzar Jane De Es Zindagi Ko

गुज़र जाने दे इस ज़िन्दगी को गिरते पत्तों की तरह ! यूँ पल-पल मरना भी किसी सज़ा से कम नहीं होता !!