Taqdeer Shayari
Taqdeer Quotes In Hindi
अपनी तक़दीर खुद ही लिखनी होगी ये चिठ्ठी नहीं जो दूसरों से लिखवा लोगे।
तकदीर भी इंसान को क्या-क्या रंग दिखती हैं शिखर पर पहुँचाने से पहले हुनर सिखाती हैं

Dekh Kar Mera Naseeb
देख कर मेरा नशीब मेरी तकदीर रोने लगी लहू के अल्फाज़ देखकर तहरीर रोने लगी हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई सूरत को देखकर खुद तस्वीर रोने लगी

Best Taqdeer Shayari
टूट कर चाहने वालो के दिल क्यों टूटते हैं इश्क की राहों में ही ज्यादा कांटे क्यों मिलते हैं जिनके दिल मिलते हैं उनके तकदीर क्यों नही मिलते हैं राहों में सिर्फ पत्थर ही क्यों मिलते हैं एक पल की ख़ुशी के लिए तड़प जाते वो हैं उन्हें बहाने के लिए सिर्फ आंसू मिलते हैं प्यार के फूल तो उनके लिए बागों में भी नही खिलते हैं

Time Paas
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर 'वक़्त' गुजार लिया
Ye Taqdeer
ये तकदीर भी अजीब चीज़ है दोस्तों
इनके दायरे में बस कमाल होता है
Zindagi Tasweer Hai
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी
फर्क तो रंगों का है
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर
Apni Taqdeer
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह
मगर ख़ामोश रहता हूँ अपनी तक़दीर की तरह
Tere Mere Naseeb Ki Barish Nahin
मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ
तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए… :)
Tujhey Pa Liya
क्या गजब की तकदीर पायी है
उस इंसान ने
जिसने तुझसे मोहोब्बत भी नही की
और तुझे पा लिया
Sda Taqdeer Shayari
क्या पानी पे लिखी थी मेरी तकदीर मेरे मालिक
हर ख्वाब बह जाता है मेरे रंग भरने से पहले ही
Pyar To Taqdeer Me
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है…
किसी के लिए तड़पने से कोई अपना नहीं होता है
Toot Gaye Sapne
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने;
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने
Taqdeeer Ke Haathon
कितने मज़बूर है हम तकदीर के हाथो
ना तुम्हे पाने की औकात रखतेँ हैँ
और ना तुम्हे खोने का हौसला
Taqdeer Quote
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है
Taqdeer Likhne Wale
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
Kuch Haar Gai
कुछ हार गयी *तकदीर* कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरों ने *बर्बाद* किया कुछ छोड गए अपने
Taqdeer Banane Wale
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी;
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था;
और दिल में चाहत किसी और की भर दी