जब दर्द हदसे गुज़र जाता है तब इन्सान रोता नही खामूश हो जाता है

मुझे नजर अन्दाज़ करने की तू एक वज़ह बता दे
फिर तुझे चाहने की हजार वजह बताऊंगा

रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है
जो सुबह उठ कर याद करे मोहब्बत उसे कहते है

प्यार सिर्फ आई लव यू बोलने से नही होता
एक दुसरे की फीलिंग समझनी पड़ती है रिश्ता निभाने के लिए

उनकी अपनी मर्जी हो तो हमसे बात करते है
और हमारा पागलपन देखो के सारा दिन हम उनकी मर्ज़ी का इन्तजार करते है

तुमसे जो किया था वो सच्चा प्यार था
किसी और से अब जो होगा वह समझोता होगा

प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है की दुनिया से लड़ जाते है
और कमज़ोर इतने हो जाते है की एक इन्सान के बिना नही रह पते है

लगता था उससे बिछडेगे तो मर जाएंगे
कमाल का वहम था कमबख्त बुखार तक नही आया

दुनिया को नफरत का यकीन नही दिलाना पड़ता
मगर लोग मोहब्बत का सबूत जरूर मांगते है

जमाने की नजर में थोडा सा अकड़ के चलना सिख ले ऐ दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही एहेंगे
