Tadka Shayari | तड़का शायरी | तड़का पोएट्री
रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है
जो सुबह उठ कर याद करे मोहब्बत उसे कहते है
प्यार सिर्फ आई लव यू बोलने से नही होता
एक दुसरे की फीलिंग समझनी पड़ती है रिश्ता निभाने के लिए
उनकी अपनी मर्जी हो तो हमसे बात करते है
और हमारा पागलपन देखो के सारा दिन हम उनकी मर्ज़ी का इन्तजार करते है
प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है की दुनिया से लड़ जाते है
और कमज़ोर इतने हो जाते है की एक इन्सान के बिना नही रह पते है
जमाने की नजर में थोडा सा अकड़ के चलना सिख ले ऐ दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही एहेंगे