Shero Shayari
Hme bhool nahi paaoge
मेरे लफ़्ज़ों को इतनी शिद्दत से न पढ़ा करो !
कुछ याद रह गया तो...हमें भूल नहीं पाओगे !!
Zindagi me gam naa mile
ये कैसे मुनकिन है कि जिंदगी में गम न मिले
कोई हमें न मिला किसी को हम न मिले
क्या चाल चली है मेरे मुक्दर ने मुझसे
प्यार तेरा मिला मगर तुम न मिले
Puch kar dekh apne dilse
पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या !
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे !!
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे !!
Uska didar nahi krati
सोचता हूँ बंद करूँ लिखना शायरी ये किसी के काम नहीं आती !
उसकी याद तो दिलाती है पर उस का दीदार नहीं कराती !!
उसकी याद तो दिलाती है पर उस का दीदार नहीं कराती !!
Kisi ke kaam nahi aati
सोचता हूँ बंद करूँ लिखना शायरी ये किसी के काम नहीं आती !
उसकी याद तो दिलाती है पर उस की झलक नहीं दिखाती !!
उसकी याद तो दिलाती है पर उस की झलक नहीं दिखाती !!