Shayari ka Khazana
Love sms
कुछ इसलिए भी हम तुमसे मोहब्बत करते हैं !
कि हमारा तो कोई नहीं, तुम्हारा तो कोई हो !!
कि हमारा तो कोई नहीं, तुम्हारा तो कोई हो !!
Khawab sjane me
आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ !
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में !!
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में !!
Chale gae hai door kuch pal ke
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए !
किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए !
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!
मगर करीब है हर पल के लिए !
किसे भुलायेंगे आपको एक पल केलिए !
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए !!
Apne dil se tbah hum bhi hai
हादसोँ के गवाह हम भी हैँ
अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !
जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली
ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ !!
अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !
जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली
ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ !!
Pas aake bura hal huaa hai
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है !
दूर रह कर बड़ा बेताब था
दिल पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है !!
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है !
दूर रह कर बड़ा बेताब था
दिल पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है !!