Shayari ka Khazana
Zindagi megar pyar na ho
जिन्दगी मे अगर प्यार न होता,
तो शायद उनके बिछड़ने का अहसास न होता। अब जी लेँगे तन्हा अकेले यूँ ही, क्योकी जिन्दगी मे सबकुछ पास नही होता।Spiritual
“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है,
क्यों की – “धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है, जबकि “कर्म” करने से भगवान को खुद ही देना पडता है ॥ -सुप्रभात मिञौ
Itna yaad na aaya karo
इतना याद न आया करो, कि रात भर सो न सकें !
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग !!
Hamne apne dil se kaha
हम ने अपने दिल से कहा
उसे याद थोड़ा कम किया कर..
.
मुस्कुराके बोला
वो तो तेरी साँस है
तू साँस ही ना लिया कर....<3
Naajane kitni ankhi bate
ना जाने कितनी अनकही बातें
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें !
लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ
आए थे और खाली हाथ जाएगें !!
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें !
लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ
आए थे और खाली हाथ जाएगें !!