Shayari for Her
Tum Poochh Lena Subah Ya Shaam Se
तुम पूछ लेना सुबह या शाम से यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से

Bahut Marungi Agar
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं
बहुत मारुंगी हा अगर मुझे छोड़कर गये तो

Tum Haqeeqat Nahi Ho Hasrat Ho
Tum Haqeeqat Nahi Ho Hasrat Ho
Jo Mile Khawab Mein Wahi Doulat Ho
Kis Liye Dekhti Ho Aaina
Tum To Khud Se B Jyada Khubsurat Ho

Meri Baat Sun Pagli
मेरी बात सुन पगली अकेले हम ही शामिल नही है इस जुर्म में
जब नजरे मिली थी तो मुस्कराई तू भी थी

Pata Hai Tuu Nahin Milegi
पता है तू नहीं मिलेगी...
फिर भी हर दुआ में बस
तुझे ही माँगता हूँ
Shayari for her or him in hindi at poetry tadka

Hoja Meri Ki
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूंगा तुझे,,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए,,

Bus Tumhari
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,जब तुम ख़ुद कहोगी
मुझे दुनिया की परवाह नहीं। मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ। मैं बस तुम्हारी हूँ।

Kya Kashish Thee Usakee Aankhon Mein
क्या कशिश थी उसकी आँखों में मत पूछो,
मुझसे मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे वो शख्स चाहिए
Tumako Ulajhakar Savaalon Mein
Tumako ulajhakar savaalon mein, mainne jee bhar ke tumako dekh liya

Tum Poochhatee Thee Na Ki Kitana Pyaar Hai Tumase
तुम पूछती थी न कि कितना प्यार है तुमसे, लो अब गिन लो बूँदें बारिश की

Sochate Hain Likh Den Ham
sochate hain likh den ham bhee teree maasoomiyat ko in kitaabon mein abbaas, dar lagata hai phir har koee tujhe paane kee koshish na kare.
