सेल्फी लेते वक्त पेट को अन्दर खीचना कोई कला से कम नहीं होता

कुछ लोग शादी -पार्टी में सिर्फ इसलिए जाते है
ताकि सेल्फी निकाल कर F B पर अपलोड कर सके

सुन पगली जितनी F B पे तेरे फ्रेंड है
उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पे लाईक कॉमेट है

आजका लड़के या लडकिया अगर गंगा में नहाने जाए
तो पहले फोटू खीच कर F B फर अपलोड करेंगे

करीब आ तेरी आँखों में खुद को देख लू
बहुत दिनों से सेल्फी निकाली नहीं मैंने

सेल्फी लेने में २ सिकेंड लगते है लेकिन
इमेज बनाने में ज़िन्दगी गुजर जाती है

Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं

सीख जाओ वक्त पर किसी की कदर करना,शायद सैल्फी इस बात का प्रमाण है के हम ज़िंदगी में कितने अकेले है !!
