जब हम टॉयलेट, बाथरूम, होटल के कमरों में कपडे तबदील करने के लिए जाते हैं तो हमे किस तरह पता चले कि दिवार पर लटका हुआ आम सा शीशा है या ऐसा शीशा है जिससे आपको खुद को देख ही पा रही हैं और दूसरी तरफ से आपको कोई देख रहा है जिसमे से वह आपकी तस्वीर और video बना सकता है।
यानि डबल स्टैंडर्ड वाला शीशा है। इस बात का यकीन आप महज़ देख कर नही कर सकतीं। ऐसे बहुत से मामलात पेश आ चुके हैं। खुद को महफूज़ करने के लिए ये एक सादा सा टेस्ट ज़रूर करें। शीशे पर अपने नाख़ून की नोक रख कर देखें। अगर नाख़ून की नोक और अक्स (शीशे में नज़र आने वाले नाख़ून) के दरमियान कुछ दूरी है। तो ये एक सादा सा आम शीशा है।
और अगर आपके नाख़ून और अक्स के दरमियान कोई फ़ासला नही है तो इस से बचें। यह एक डबल स्टैंडर्ड शीशा है। और आपको दूसरी तरफ से देखा जा सकता है। और उस जगह को छोड़ दें। और अब जब भी किसी को इस बारे में यकीन ना हो तो नाख़ून वाला टेस्ट कर के देख लें।
बराए करम दुसरो की हिफाज़त के लिए शेयर भी करें
महिलाएं हो जाए सावधान...ये बिल्कुल नए तरीके का एल ई डी बलब चाइना की मार्केट से भारतीय बाजार में तेजी से फैल रहा हे जिसमें विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. .. इसके गलत इस्तेमाल से बचें और बाथरूम या चेंजिंग रूम इस्तमाल करने से पहले जरूर जाच ले...सूचना आगे पहुंचाए पोस्ट अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें..ताकी किसी की इज्ज़त का मजाक न बने !!