माँ की मृत्यु के बाद तीसरा दिन था । घर की परंपरा के अनुसार, मृतक के वंशज उनकी स्मृति में अपनी प्रिय वस्तु का त्याग किया करते थे। मैं आज के बाद बैंगनी रंग नही पहनूँगा।” बड़ा बेटा बोला । वैसे भी जिस ऊँचे ओहदे पर वो था, उसे बैंगनी रंग शायद ही कभी पहनना पड़ता। फिर भी सभी ने तारीफें की।.. मँझला कहाँ पीछे रहता, “मैं ज़िदगी भर गुड़ नही खाऊँगा।” ये जानते हुए भी कि उसे गुड़ की एलर्जी है, पिता ने सांत्वना की साँस छोड़ी।
अब सबकी निगाहें छोटे पर थी। वो स्तब्ध सा माँ के चित्र को तके जा रहा था। तीनों बेटों की व्यस्तता और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता के चलते, माँ के अंतिम समय कोई नहीं पहुँच पाया था। सब कुछ जब पिता कर चुके, तब बेटों के चरण घर से लगे। “मेरे तीन बेटे और एक पति, चारों के कंधों पर चढ़कर श्मशान जाऊँगी मैं।” माँ की ये लाड़ भरी गर्वोक्ति कितनी ही बार सुनी थी उसने और आज उसका खोखलापन भी देख लिया । “बोलिये समीर जी,” पंडितजी की आवाज़ से उसकी तंद्रा भंग हुई।
आप किस वस्तु का त्याग करेंगे अपनी माता की स्मृति में ?” बिना सोचे वो बोल ही तो पड़ा था, “पंड़ितजी, मैं अपने थोड़े से काम का त्याग करूंगा, थोड़ा समय बचाऊंगा और अपने पिताजी को अपने साथ ले जाऊंगा।”और पिता ने लोक-लाज त्यागकर बेटे की गोद में सिर दे दिया था। हमें उम्मीद है ये कहानी क्या सिखाती है , आप सभी समझ गये होंगे ..फिर भी आखिर में दो लाइनें सभी युवा दोस्तों के लिये लिख रहा हूँ जिसे मैं खुद हमेशा अपने दिमाग में रखता हूँ ।
"अपने कीमती समय से थोड़ा समय अपने परिवार के लिये, बडे-बुजुर्गों के लिए भी निकालिये,क्योंकि शायद जब आपके पास समय होगा तब, आपके पास ये खूबसूरत सा परिवार नहीं होगा.."
एक लड़की जब प्यार में धोखा दे जाती है तो लोग कहते है वो अपने माँ बाप की सगी ना हो सकी तो तेरी क्या सगी होगी तो कोई कहता है लड़किया तो धोकेबाज ही होती है आज तेरे साथ तो कल किसी और की होती है तो कोई कहेगा लड़किया तो बेवफा ही होती हैं.....
पर एक बात तो छिपी हुयी हमेशा होती है मुझे नहीं पता लड़किया बेवफा है या नहीं हैं पर इतना कह सकता हूँ कि वो दिल की बहुत खूबसूरत होती है जब वो हमसे मिलने आती हैं तो हमारे खातिर घर वालो से भी झूठ बोल जाती है हम खुश रहे इसलिए सब से छुपते छुपाते झूठ बोलकर हमसे मिलने आती है और हमारी ख़ुशी के लिये हमे खोने के डर से वो अपने आपको हमें सौप देती है। यहाँ तक कि अपना कौमार्य तक हमे दे देती है ज़िसपर सिर्फ शादी के बाद पति का हक़ होता हैं और ऐसा बोहत कम ही होता हैं कि BF अपनी GF से शादी करें पर हाँ सेक्स लगभग सब ही करना चाहते हैं। जब कॉल की बात आती है तो सब रिश्तों का डर दिल के अंदर छुपाकर हम से मीठी बातो का सिलसिला जारी रखती है और हम कहते हैं... लड़की बेवफा बन जाती है।
जब वो अपने रिश्तों की परवाह न करते हुए हमारी खुशी के लिए हमसे मिल सकती हैं, जब वो हमको खुश रखने के लिए सबसे छुपकर बात कर सकती है जब वो हमारी खुशियो के लिए कुछ भी कर सकती है... तो हम कैसे कह सकते है कि एक लड़की बेवफा बन सकती है..... . यह मैं भी मानता हूँ कि सब एक जैसे नहीं होते पर उस एक के चक्कर में सबको बेवफा भी तो नहीं कह सकते वो आप को छोड़ देती है अपने नाजुक रिश्तों के लिए क्यों कि अपनों से कभी जीता नहीं जा सकता तुमको हार जाती है मोहोब्बत के सफर में क्यों कि मजबूर हो जाती है वो इसलिए हमेशा मोहोब्बत में भी खुद से ही वो हार जाती है ओर मेरी खुद की GF भी मुझे कहती थी कि यार मज़बूरी से बढकर कुछ नही होता और हम लोग कहते है......
लड़किया बेवफा बन जाती है। कोई लड़की आपको धोखा देती है...मेरा मतलब वो आपको झूठ बोलकर रात को दूसरे लड़कों से बाते करती है, वो बात अलग हैं उसे आप धोखा कह सकते हो... पर कोई लड़की अगर आपसे शादी नही कर रही य़ा मिल नहीं सकती तो उसे धोखा ना समझो कुछ मजबूरियां भी होती है.... एक बार खुदको उसकी जगह रख कर देखो कि आप उसकी जगह होते तो क्या करते लड़कियों की हजारो प्रोब्ल्मस होती हैं उनको समझना चाहिए ....🙏
ये तो हुई मेरी बात.... अब आप लोग अपनी सोच बताईये....but Do'nt Abuse....word🙏🙏🙏 ✍️✍️✍️✍️✍️
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया ) ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा लड़के ने बोलना शुरू किया - "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़ जहां तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती! "और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ उटपटांग पी कर किसी कोने में पड़ा रहूंगा और फिर जब मुझे होश आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! " "फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सरकार रख के रो लूंगा ! "
शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी. फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी! "और मैं आवारा की तरह इधर उधर घूमता रहूंगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि "कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में कुछ वक्त बाद तुम पति के साथ हनीमून पर जाओगी नया घर होगा शॉपिंग होगी नयी जिम्मेदारियां अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी. "पता नहीं किस हाल में होगा और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी!
मैं अब तक मम्मी पापा भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन सुन कर लगभग सुधर गया हूं सोच लिया अब कोई काम करना है एक अच्छी सी लड़की से शादी करके तुम्हें भी दिखा देना है और सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा 2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही अब तुम #मां बन चुकी हो पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं इधर मुझे भी एक अच्छा काम मिल गया है शादी की बात चल रही है और लड़की भी पसंद हो गई है अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती... .
. . यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आंख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आंखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद लड़की -"तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा? लड़का -"नहीं.! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा. पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे. एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा बस इतना कहकर वो दोनों रोते हुए एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। 🙏🙏
लडका लडकी को फोन लगाता है
लडका-हेलो माही
लडकी-बोलो जी
लडका-i Miss U माही
लडकी-i Miss U To Baby आज सुबह से
पता नही तुमारी याद मुझे बहुत आ रही है
लडका-(कुछ देर चुप होकर) आई लव यू माही
(तोडा रुक कर) आप क्या अभी मेरे पास आ सकते हो।
लडकी-हा मेरा दिल भी आप से मिलने को कर रहा है
लडका-मै होसपीटल मै हु जल्दी आना
लडकी-(गबराते हुए) क्या हुआ है आपको बताओ मुझे अभी
लडका- माही Plzz रोना मत आप बस मेरे पास आ जाओ Plzz I Miss U
(लडकी तुरन्त फोन काट कर लडके के पास पहुच जाती है)
लडकी-क्या हुआ है मन को
लडके के पापा-बेटा आप मन को जानते हो
लडकी-हा मै मन की बेस्ट फ्रेण्ड हु
लडके के पापा-(रोते हुये ) मन को ब्लड कैंसर है जब तुम मन से मिलो तो उसे मत बताना कि उसे कैंसर है उसे इस बात का पता नही है
(ये सुनते ही लडकी को समझ नही आता ये कोई बुरा सपना तो नही। हे तो उसका सबसे बुरा सपना है कास ये सपना ही होता) कुछ देर बाद लडके को होश आ जाता है लडका अपने पापा से पुछता है
लडका- पापा कोई मिलने आया है क्या ?
लडके के पापा-हा बेटा तूम्हारी कोई फ्रेण्ड आई है
लडका- Plzz पापा क्या मै उसे अकेले मै मिल सकता हु।
पापा- मै उसे भेजता हु लडके के पापा लडकी को बोलते है बेटा आप को मन बुला रहा है
माही सुनते ही तुरन रुम कि तरफ दोड कर जाती है
रुम के दरवाजे पर पहुच कर तोडा रुक जाती है
जैसे उसे कुछ पता ना हो।
लडकी- मन आप ठीक हो।
लडका- माही आप आ गये हो ना बस अब ठीक हु
लडकी-( रोना चाहाती है पर वो लडके के सामने अपने आप को समालती है) हा आप जल्दी ठिक हो जाहोगे
लडका- माही हमे आपके हाथ से खाना खाय दो दिन हो गये हमे आप के हाथ से खाना खाँना है
माही : हा मन हम अभी आप को खाना खिलाते हैे
लडका-(हल्की आवाज मै) माही
लडकी- हा बोलो मन
लडका-आप ने मेरा हमेशा कितना ख्याल रखा है
लडकी-अपने आसु रोक नही पाती है और रोने लगती है
लडका-क्या हुआ माही मै ठीक हु Plzz मत रो हो।
लडकी-मै नही रो रही हु बस आपको मेरी उम्र लग जाये आपको कुछ नही होने दुगी( आसु पोछते हुए मन का सीर अपनी गोद मे रख लेती है)
लडका- माही आप कि गोद मै सोने को जी चाहाता है
लडकी-(आखो से आसु गिराते हुए) Plzz आप ऐसा ना बोलो Plzz
लडका- बस थोडी देर सो लेने दो माही बहुत सुकुन मिल रहा है, क्या पता फीर कभी ये मोका मिले ना मिले
लडकी-ठीक है सो जाओ आप कुछ देर के लीये
और लडका अपनी आंखे बंध कर लेता है
और कुछ देर बाद लडकी को महेसुस हो जाता है कि अब मेरा मन इस दुनिया मै नही है
और वो उसे फिर भी नही छोडती है और वो भी अपनी आखे बंद कर लेती है बहुत देर हो जाती है तो लडके के पापा रुम मै जाते है और देखते है कि उनका प्यारा बेटा मन उसकी बेस्ट फ्रेण्ड कि बाहो मै दम तोड चुका था और लडकी की साँसे भी थम चुकी थी दोनो एक दुसरे के साथ दम तोड देते है......