Romantic Shayari
Mere Khamoosh
मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना !
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!
Tum Agar Chaho
मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है !
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
Hamsafar Koi Nahin
अजब पहेलियां है हाथों की लकीरों में !
सफर ही सफर लिखा है हमसफर कोई नहीं !!
सफर ही सफर लिखा है हमसफर कोई नहीं !!
Pata Nahin
पता नही ये बादल क्यूँ भटक रहे हैं फ़िज़ा में दर-बदर !
शायद इनसे भी बात नहीं करता, इनका अपना कोई !!
शायद इनसे भी बात नहीं करता, इनका अपना कोई !!
Ishara Bus Dilbar
बातें हज़ारों से महफ़िल में होती है !
इशारे बस दिलबर को किये जाते हैं !!
इशारे बस दिलबर को किये जाते हैं !!