रिश्ते कई हैं दुनिया में पर ये रिश्ता कुछ खास है
बहना ने जो हाथों पे बांधा वो धागा नहीं विश्वास है,
दूरी हो चाहे कोसों की पर दिल से कभी न दूर हैं
ख़ुशी हो या हो गम हो कोई उसे हो जाता अहसास है
रिश्ते कई हैं दुनिया में पर ये रिश्ता कुछ खास है
Raksha Bandhan SMS
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत उसकी इतनी की बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।
Raksha Bandhan SMS
कितने दिनों के बाद सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो जो ये राखी का त्यौहार आया है।
Raksha Bandhan SMS
बंधन ये प्यार का जो तूने मेरे हाथों पर बांधा है,
मरते दम तक मैं अपना फ़र्ज़ निभाऊंगा तुझसे ये मेरा वादा है।
Raksha Bandhan SMS
रेशम की डोरी हाथों में और माथे पे लगा है चन्दन
सलामत रहे भाई हमारा करते हैं प्रभु के आगे वंदन।
Raksha Bandhan SMS
गम मेरे हों सारी जिंदगी के और सारी खुशीयाँ तुम्हारी हो,
इस भाई की जान हो तुम और पापा की राजकुमारी हो।
Raksha Bandhan SMS
वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
Raksha Bandhan SMS
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
Raksha Bandhan SMS
वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
Raksha Bandhan SMS
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।
Raksha Bandhan SMS
एक मर्द की तकलीफ जिसको बिलकुल भी न सहन है
एक है माँ औरदूसरी बहन है।
Raksha Bandhan SMS
जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर
हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा,
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में
तो राखी कौन बांधेगा?
Raksha Bandhan SMS
तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।
Raksha Bandhan SMS
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
Raksha Bandhan SMS
साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।