Purani Yaadein Shayari Status & Quotes
Suna hai
सुना है शायर बुढां हो जाता है.शायरी नही
यादे पुरानी हो जाती है .उनके ऐहसास नहीं
Purani shayari
एक पुरानीशायरीयाद आ गयी।
मुश्किलें इंसान के हौसले आज़माती हैं।
मुश्किलें इंसान को चलना सिखाती हैं।
हौसला न हार गिर कर ए मुसाफिर।
मुश्किलें इंसान को जीना सिखाती हैं।
Sab yaad aa raha hai
शायरी का शुरुर अब सर चढ़ रहा है
पुरानी दोस्ती टूटा हुआ इश्क़
सब याद आ रहा है।।
Yaadein purani ho gain
तेरी मुहब्बत अब बस कहानी रह गयी
शहर छूट गया यहाँ यादेपुरानी रह गयी
कोई पूछे जो “सोनी” की खैरियत तो ,
कहना वह दीवाना था और उस की दीवानगी रह गयी
Badla Waqt Shayari
बदला है वक्त बदली सी कहानी है
संग मेरे तेरे हसिन पलो कि यांदें पुरानी है
मत लगाओ मेरे ज्खमो पर महरम मेरे यारो
बस उसकी ये आखरी तो निशानी है !!
