Poetrytadka.com

Purani Yaadein Shayari Status & Quotes

purani yaadein in english

वक़्त बदल गया पर बदली सिर्फ कहानी है
साथ मेरे ये खूबसूरत लम्हों की यादे पुरानी है
मत लगाओ मेरे ये दर्द भरे ज़ख्मो पे मलम
मेरे पास सिर्फ उनकी बस यही एक निसानी है
purani yaadein in english

Chupke chupke

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है,

हमे अब तक आशिकी का वो जमाना याद है.

 

Raunak unhee se thi

पुरानी यादे ताजा कर ले कुछ थक गया हु

तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब

होगा मेरा हिसाब कर दे

दोस्तो से बिछड कर यह हकीकत खुली

बेशक कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी !!

Meri shaamen

मेरी धुंधली शामें मुझ से मुंह मोड़ती हैं

मेरी पुरानी यादे मुझ से नाता तोड़ती हैं

अब तुझ से क्या बताऊँ ये तन्हा रातें

मेरा कत्ल करने को दौड़ती हैं

Jab barsti hain purani yaadein

थम के रह जाती है जिन्दगी तब जब जम के बरसती हैं पुरानी यादें

Jab barsti hain purani yaadein