Purani Yaadein Shayari Status & Quotes
purani yaadein hindi
छोटी सी बात पे लड़ते थे
झूलों पर गिर गिर चढ़ते थे
किसी चोट के अब भी निशाँ तो हैं
पर वो चोट पुरानी याद नहीं
झूलों पर गिर गिर चढ़ते थे
किसी चोट के अब भी निशाँ तो हैं
पर वो चोट पुरानी याद नहीं
purani yaadein poetry
बचपन की कहानी याद नहीं
बातें वो पुरानी याद नहीं
माँ के आँचल का इल्म तो है
पर वो नींद रूहानी याद नहीं
बातें वो पुरानी याद नहीं
माँ के आँचल का इल्म तो है
पर वो नींद रूहानी याद नहीं

yaadein shayari in hindi 140
आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है
yaadein status in hindi
प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं
purani yaadein hindi me
वो सूरज की तरह आग उगलते रहे
हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था
हम सारी रात करवट बदलते रहे
हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था
हम सारी रात करवट बदलते रहे