Neend Shayari
Shayari On Neend Nahi Aati
मत सोना किसी के गोद में सर रखकर जनाब जब वो छोङता है तोरेशम के तकिये पर भी नींद नही आती

Neend Shandar Shayari
नींद भी मोहब्बत बन गयी है बेवफा रात भर नहीं आती

Neendein Khul Jati Hai
एहसास - ए - मोहब्बत क्या है ज़रा हमसे पूछो करवट तुम बदलती होनींद मेरी खुल जाती है --

Shayari Sangrah Jab Neend Aane Lage
जब नींद कम आने लगें और कदम लडखडाने लगे तो समझना मेरे दोस्त कि जिंदगी की सही शुरूवात हो गई है

Neend Me Girte Hain
नींद में गिरते हैं मेरी आँखों से आँसू जब तुम भी ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो
