Mohabbat Shayari
Teri mohabbat ka payam
मेरे दिल को, तेरी मोहब्बत का पयाम, आया है
रंगीन बहारो में, मोहब्बत का, सलाम आया है
अबके कालियों ने बहुत याद, किया है तुझको
बल्कि मौसम ने भी, पैगाम दिया है तुझको
एक दीवाने की, जुबान पर, मेरा नाम आया है
मेरे पहलु में मचलती हुए आँखे तेरी
जिनके फंदे मैं गिरफ्तार हैं, आँखें मेरी
बात सुलझे न उलझकर, वो मकाम आया है
Mohabbat shayari in hindi
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
Ishq me paremi kabhi jhukta nahin
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं|
Kisi ko badnaam nahi karte
अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते !
ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते !!
Khamooshi shyari
ख़ामोशी मे जीने का लुत्फ़ वही उठा सकता है...!
जो फ़ना हो चूका हो रूहानी इश्क मे...!!