Mohabbat Shayari
Mohabbat aur bad jati hai
मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से !
तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना !!
तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना !!
Yun plat jana
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना !
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!
Mere mohabbat ki
मेरी मोहब्बत की सच्चाई को तो देख !
अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं !!
अब मैं तेरे नाम वालो से भी मोहब्बत से पेश आता हूं !!
Sart haar gya hoon
बजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की मैंने !
तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं !!
तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं !!
Mujhe tumse mohabbat hai
मुझसे नही होता मिसाले दूँ दलीले दूँ !
मेरी आँखों में लिखा है मुझे तुमसे मोहब्बत है !!
मेरी आँखों में लिखा है मुझे तुमसे मोहब्बत है !!