love sms, love sms in hindi, sms love, hindi sms love, love sms hindi, love sms hindi, hindi love sms
ये रात है या, तुम्हारी जुल्फे खुली हुई है
है चांदनी या तुम्हारी नज़रों से मेरी राते धुली हुई है
ये चाँद है, या तुम्हारा कंगन
सितारें है, या तुम्हारा आँचल
हवा का झोंका है, या तुम्हारे बदन की खुशबू
ये पत्तियों की है सरसराहट, के तुम ने चुपके से कुछ कहा है
ये सोचता हूँ, मैं कब से गुमसुम
के जब के, मुझको को भी ये खबर है, के तुम नहीं हो, कही नहीं हो
आंखां के समंदर को मैं आंखों से पार करूं !
बाहों में लेके तुझे जी भर के प्यार करूं !
भीगे तेरे होंठ से मै नजरे चार करूं !
होठों से छूलू तेरे होठों का सिंगार करूं !!
मुझसे मत पूछ की क्यों आँखे झुका ली मैंने !
तेरी तस्वीर थी इन आँखों में तुझी से ही छुपा ली मैंने !!
अपने माथे पे ये बिंदिया की चमक रहने दो !
ये सितारा मुझे मंज़िल के पता देता है !!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
यु ही लोग उसे "मोहब्बत" समझ बैठे !
हमे तो वो शक्स "जान" से प्यारा था बस !!
आज भी एक सवाल छिपा है दिल के
किसी कोने में !
की क्या कमी रह गई थी "तेरा" होने में !!
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं !
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये
सौ बार टूट जाऊं !!
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी !
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !!