Love Shayari
Naam bhi uska aaya

जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया.Naam bhi uska aaya love shayari in hindi
Mohabbat ka imtihaan aasan nahin

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
Safar wahin tak

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो...
Zindagi me sirf ek baar hota hai

प्यार जो हकिकत मे प्यार होता है !
जिन्दगी मे सिर्फ एक बार होता हैं !
निगाहें" मिलते-मिलते "दिल" मिल जाये !
ऐसा "इत्तफाक" सिर्फ एक बार होता हैं !!
Poetry on moorat teri

दिल के मंदिर में सजा़ रखी है मूरत तेरी !
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी !
रात दिन साथ रहो.सीने में धड़कन की तरह !
आओ मिल जाऐं हम सुगंध और सुमन की तरह !
एक हो जाऐं चलो जान और बदन की तरह !!