Khwahish Shayari
Hazaron Khwahishen Aisi Shayari
हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

Adhuri Khwahish Shayari
ज़िन्दगी तो पूरी कट जाती है पर कुछ खव्हिशें अधूरी ही दम तोड़ देती है
कुछ खास फर्क नहीं पड़ता ख्वाहिशें अधूरी रहने पर बहुत करीब से सपनों को टूटते हुए देखा है

Khwahish Quotes In Hindi
वही पुरानी ख्वाहिश फिर वही पुरानी जिद चाहिए इक छोटा सा पल और साथ तुम सिर्फ तुम
एक ख्वाहिश है मेरी लम्बी सड़क हल्की बारिश बहुत सारी बातें और बस हम और तुम

Khwahish Status In Hindi
चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो
ख़्वाब ख्वाहिश और लोग जितने कम हो उतना अच्छा है

Khwahishon Ko Jata Nahin Paya
मैं खुद की ख्वाहिशों को जता नहीं पाया मसला कुछ ऐसा था की मै खामोश बहुत था
खैरात की ख्वाहिश कभी ना थी हमे मोहब्बत की आरजू थी मोहब्बत के बदले

Use Kishmat Smjh Kar

Uski Khwahish
मेरे टूटने की वजह मेरे जोहरी से पूछो
उस की ख्वाहिश थी कि मुझे थोडा और
तराशा जाये
Hum Itne Gareeb Nahi
तुम आरजू तो करो मोहब्बत करने की
हम इतने भी गरीब नहीं की मोहब्बत ना दे सके

Khwahish Ye Nahin
ख़्वाहिश ये नहीं की तारीफ़ हर कोई करे
कोशिश ये ज़रूर है की कोई बुरा ना कहे
Ye Kaisi Khwahish Hai
ये कैसी ख्वाहिश है कि मिटती ही नहीं
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
Meri Khwahish Poori Na Hui
ख्वाहिशें तो मेरी छोटी छोटी थी
पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगीं
Aakhri Khwahish
ख्वाहिशात जब मर जाती है तो बस समझौते बाकी रह जाते हैं
कहने को दिल में तो बहुत से बाते हैं मुख़्तसर लफ़्ज़ों में मेरी आखरी ख्वाहिश हो तुम
सुनो तुम्हे सोच सोच कर थक गया हूँ अब तुम्हें याद आना चाहता हूँ
हमारे लिए नहीं हामी पर सही चलो वो आज दिल खोलकर हँसे तो सही
Mere Gunaah
मेरे गुनाह मुझे
मेरे सामने ही गिनवा दो दोस्तों
ख़्वाहिश है की
जब कफ़न में छुप जाऊँ तो बुरा न कहना
Meri Khwahish
मेंरी हर ख्वाहिश पूरी हो गई
जब से उन्होंने कहा मैं तुम्हारा हू

Chalo Aaj
हमारे लिए नहीं हामी पर सही चलो वो आज दिल खोलकर हँसे तो सही

Besharm Ho Gayi Hain
बेशर्म हो गयी हैं ये ख्वाहिशें मेरी मैं अब बिना किसी बहाने के तुम्हे याद करने लगा हूँ
Khwahish Na Ki
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब जहाँ जो मिला अपना लिया
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की
Sath Tum Ho
ख्वाहिश बस इतनी सी है
एक छोटा सा पल हो
और साथ तुम हो
Abki Baar
अब की बार अजीब सी ख्वाहिश जगी है
कोई मुझे टूट कर चाहे औरमै बेवफा निकलू
Dil Ki Khawahish
कहाँ पूरी होती हैं दिल 💝 की सारी ख्वाहिशें
कीबारिश भी होयार भी हो और पास भी हो

Teri Khwahish Kar Li
तेरी ख्वाहिश कर ली
तो कौन सा गुनाह कर लिया
लोग तो अपनी इबादत में
पूरी कायनात मांग लेते है
Shayad Ummeeden Hoti Hain
शायद उम्मीदें ही होती हैं ग़म की वजह
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह नही😊
Sirf Tum Aur Tum
ख्वाहिश बस इतनी सी
चाहिए एक छोटा सा पल
साथ तुम और सिर्फ तुम
Sirf Khwab Hota
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती😊
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे
वो भी बेइंतहा ❤
Koi To Hoga
कोई तो होगा टूटा हुआ मेरी तरह ही
जो जुड़ने की ख्वाहिश लिए जी रहा होगा अकेला कही
Mere Naseeb
मेरे नसीब की बारिश
कुछ इस तरह से होती रही मुझपे
कि ख्वाहिशे सुखती रही
और पलके भीगती रही
Meri Khwahish
मेरी ख्वाहिश ❤
मेरा जज्बा❤
मेरा अरमान है तू💑
मैं अधूरा हूँ तेरे बिन
मेरी पहचान है तू😊
Bhool Jane Ki Khwahish
तुझे बाहों में लेकर ये सारा जहान
भूल जाने की ख्वाहिश है मेरी
Jinda Rahne Ki Khwahish
किसी के अंदर जिंदा रहने की ख्वाहिश में …
हम अपने अंदर मर जाते हैं
Khwahish Yahi Hai
ख्वाहिश यही है की मेरी शायरी तुम समझो
जरुरी नहीं की लोग "वाह वाह करें
Zeyada Khwahish Nahin
ज्यादा ख्वाहिशें नही
जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ हो
Adhoori Khwahish
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं
Main Lahar Hun
मेरी शायरी को शोक से पढने वालो
कही मुझे आदत ना बना लेना
मै वो लहर हूँ जो ठहर
जाने की ख्वाहिश नहीं रखता
Meri Shayari Ko Mera
मेरी शायरी को मेरा इश्क़ ना समझना ये तो मेरे नादान दिल की ख्वाहिशें हैं जो तुम्हें बयाँ करता हूँ।
Bachpan Me Bhari Duphri
