जन्म दिन मुबारक | hindi birthday sms
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ
चाहे उनमें शामिल हम न हों
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको