New Year Messages
New year sms written in hindi language
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज
happy new year quotes sms
Happy new year shayari 2017
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2016 का…
बस ऐसा ही साथ 2017 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज
happy new year quotes sms
Happy new year in hindi script
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज
happy new year quotes sms
Happy new year shayari in hindi
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज
happy new year quotes sms
Happy new year 2017 shayari hindi
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज
happy new year quotes sms