Poetry Tadka

Guest Posting

Why Are Coloring Pages Good For Kids?

Why are coloring pages good for kids?

Wo Guzar Gaya

मैं ठहर गई वो गुज़र गया 

वो क्या गुज़रा सब ठहर गया

Tum Dil Me Nahi

तुम दिल नही रूह मे उतर गये हो जनाब

तुम्हे भुलने मे दिन नही ज़माने लगेगे

 

Bas Yahi

आंखों में ठहर गया थोड़ा-सा पानी

बस यही दी थी उसने मुझे आखिरी निशानी

Mujhse Kahne

कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने

की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले

Mat De Duaa

मत दे दुआ किसी को अपनी उमर लगने की

यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे लिए जिन्दा हैं

Kuch Aise Ho Gaye

कुछ ऎसे हो गए हैइस दौर के रिश्ते

जो आवाज़ तुम न दो तो बोलते वो भी नही

Dosti Aur Pyar

दो रास्ते जिंदगी के दोस्ती और प्यार

एक मस्ती से भरा और दुसरा इल्जाम से

Meri Kismat

खुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी किस्मत में शायद

वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुझे पाने के लिए

Chand Samandar

ख़्वाबों की तस्वीरों में अब आओ भर लें रंग नया

चाँद समुंदर कश्ती हम तुम ये जल्वे इक साथ कहाँ