मैं ठहर गई वो गुज़र गया,
वो क्या गुज़रा सब ठहर गया
तुम दिल नही रूह मे उतर गये हो जनाब
तुम्हे भुलने मे दिन नही ज़माने लगेगे.
आंखों में ठहर गया थोड़ा-सा पानी.
बस यही दी थी उसने मुझे आखिरी निशानी
कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने
की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले