Gam Bhari Shayari
Shayari Gam Bhari In Hindi
उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नहीं करते किसी से छोटी सी जिन्दगी है

Khone Ka Gam Wahi Janta Hai
खोने का गम वही जानता है जिसने किसी अपने बेहद करीबी को खोया हो

Kisi Dard Ya Khushi Ka Ehsas Nahin
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
-

Gam Kis Ko Nahin
गम किस को नहीं तुझको भी है मुझको भी है चाहत किसी एक की तुझको भी है मुझको भी हैं।
अपनों के दिये गम कह भी नहीं पाते सह भी नहीं पाते ' '

Zindagi Me Kuch Gam Jaroori Hai
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता
Gam Chupane Ke Liae
मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते
Aapke Sare Gam
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
Gamo Me Mushkuraao Ge
हक़ीक़त जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे
ख़ुशी में रो पड़ोगे और ग़मो में मुस्कुराओगे
