Friendship Shayari
Dosht to hamesha

"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर."Friendship shayari of the day in Hindi
Mai bura nahi tha
मैं कभी बुरा नहीं था,पर उसनें मुझे बुरा कह दिया !
फिर मैं बुरा बन गया,ताकि उन्हें कोई झुठ ना कह दे !!
Aansu tere niklen
आंसू तेरे निकले तो,आंखे
मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन
मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी
गहेरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे
और गलती मेरी हो......!!
Hmari adalat me kadam shoch kar rakhna
दोस्ती किसी की रियासत नही होती !
मौत किसी की अमानत नहीं होती !
हमारी अदालत में कदम जरा सोचकर रखना यारो !
यहा दोस्ती तोड़ने वाले की ज़मानत नहीं !!
Sath chalna mere dukh sukh me
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!