tera mushkurana kafi hai
भंवरो के लिए फूलों का खिलना काफी है !
शमा के लिए परवाने का जल जाना काफी है !
हमें और कुछ नहीं चाहिए ऐ दोस्त !
हमारे लिए आपका मुस्कुराना काफी है !!
शमा के लिए परवाने का जल जाना काफी है !
हमें और कुछ नहीं चाहिए ऐ दोस्त !
हमारे लिए आपका मुस्कुराना काफी है !!
dosti ko pako me sjaae rakhna
मुझसे इतना रिश्ता बनाये रखना !
मेरी दोस्ती तुम दिल में बसाये रखना !
वक्त को कोई बांध नहीं सकता !
पर इस दोस्ती को पलकों में सजाये रखना !!

harpal aapse milte rhenge
चिरगों का क्या है ये तो जलते रहेंगे !
बागों में गुलाब भी खिलते रहेंगे !
ये मत सोचना की हम नही हैं आप के पास !
बनके हवा हरपल आप से मिलते रहेंगे !!
बागों में गुलाब भी खिलते रहेंगे !
ये मत सोचना की हम नही हैं आप के पास !
बनके हवा हरपल आप से मिलते रहेंगे !!
adhoori hai zindagi yaro ke bina
अधूरा है आस्मा सितारों के बिना !
अधूरा है समुंदर किनारों के बिना !
अधूरी है फ़िज़ा बहारों के बिना !
और अधूरी है ये ज़िंदगी आप जैसे यारों के बिना !!
अधूरा है समुंदर किनारों के बिना !
अधूरी है फ़िज़ा बहारों के बिना !
और अधूरी है ये ज़िंदगी आप जैसे यारों के बिना !!
ghar ke har kone me
घर के हर कोने में बिखेर दी हमने तेरी खुश्बू !
तेरी गैरमौजूदगी में भी एहसास -ए-मौजूदगी !!
तेरी गैरमौजूदगी में भी एहसास -ए-मौजूदगी !!
bas gaihai mere ahsas me
बस गयी है ये मेरे अहसास मे कैसी महक !
कोइ खुशबू मै लगाउं, तेरी खुशबु आये !!
