Poetry Tadka

Dosti Shayari

Dosti Par Se Bharosa Mera us Din Se Uth Gaya

दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया  जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया।      

दुश्मनों से मौहब्बत होने लगी है मुझे  जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते है  और कुछ रिश्ते सिर्फ नाम के होते है

Dosti par se bharosa mera us din se uth gaya

Beautiful Dosti Shayari

जो दिल का खूबसूरत लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ  मुनाफा देखकर मैं रिश्तों की सियासत नहीं करता।    

क्या ख़ूब था वो बचपन भी जब  2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी

बेवजह है तभी तो दोस्ती है  वजह होती तो साजिश होती

Beautiful Dosti Shayari

Dost Ke Liye Shayari

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है मैं इसलिए हैरान हूँ तुम लोगों ने  मुझे ढूंढ कैसे लिया       

शादी करने के लिए रूप और पैसे होना चाहिए   पर दोस्ती करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए  लोग रिश्ते नातो को दुनिया मान बैठे हैं   पर दोस्त के लिए दोस्ती में ही पूरी दुनिया होनी चाहिए

फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब  वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती।

Dost Ke Liye Shayari

Dosti Shayari 2 Line

हमने अमीरों से दोस्ती नहीं की  दोस्तों से अमीर हुए हैं।   

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है  तभी तो तुम जैसे दौस्त हमारे पास है

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त  मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

Dosti Shayari 2 Line

Sachche Dost Hamen Behtareen Zindagi De Sakte Hain

प्यार का तो पता नहीं पर  ज़िन्दगी में एक ऐसा दोस्त  जरूर होना चाहिए जो  हर मुश्किल में साथ दे      

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में   बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में

ज़िंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है  लेकिन सच्चे दोस्त हमें बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।

sachche dost hamen behtareen zindagi de sakte hain