क्या लिखूं की वो परियों का रूप होती है
ये कड़कती सर्दियों में सुहानी धुप होती है।
What Should I Write, daughters are Like Fairies.
It Is Sunny In The Harsh Winters.
बोझ कितना भी हो मगर कभी उफ़ नहीं करता
कन्धा बाप का साहेब बहूत मज़बूत होता है
स्कूल से सामने बच्चे के खातिर घर ले लिया
उन बूढ़े माँ बाप ने जिसके बच्चे विदेश चले गाए
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार
मगर माँ बाप को ठुकराया तो सब कुछ है बेकार