Damdar Shayari
Kaash Dil Ki Awaz
काश दिल की आवज मै इतना असर हो जाये
हम याद करें,और ऊनको खबर हो जायेशायरी संसार, shayari sansar, संसार शायरी

Lagta Hai Jaise
फूक मार के वो अपनी जुल्फों को संवारती है
लगता है जैसे हवा भी उसकी गुलाम हैशायरी संसार, shayari sansar, संसार शायरी

Sukh Nhi
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है लेकिन दुःख देने वाला कभी
सुखी नहीं हो सकताशायरी संसार, shayari sansar, संसार शायरी

Tere Bina Ye Duniya
तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती है
बेटा घर जल्दी आ जानाशायरी संसार, shayari sansar, संसार शायरी

Meri Wafa Me Shamil Hai
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल हैं
ख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं
Apna Gham Shayari
अपना गम लेके कही और ना जाये - घर में बिखरी हुई चीजो को सजाया जाए

Sikayat Mat Karna
जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेंगी, लेकिन कभी सिकायत मत करना क्युकी भगवन ऐसा डारेक्टर है जो सबसे कठिन रोल बेस्ट ऐक्टर को देता है

Sambhav Asambhav
सम्भव के सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है - असमभव से भी आगे निकल जाना

Ye Mera Waham Tha Shayari
ये मेरा वहम था की तू मेरी हमसफर है - तू चलती थी मेरे साथ पर किसी और के लिए

Aavaz Di Mujhe
मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे
कदमों की क्या बिसात थी सांसें ठहर गयी
Zamane Ki Kya Aukat
खुदा ने लिखा ही नही तेरा मेरा साथ
वरना ज़माने की क्या औकात की हमें जुदा करदे.
Numaish Karne Se
नुमाइश करने से चाहत बढ़ नही जाती
मुहब्बत वो भी करते है जो इज़हार तक नही करते
Sab Sath Chaklne Lge
सांस चल रही थी,अकेला चल रहा था
सांस रुक गई तो,सब साथ चल रहे थे
Koi Nahi Tha
कोई नहीं था और ना ही कोई होगा
तुमसे करीब मेरे दिल के तुम ही रहोगे
Yaad Karte Hai
दूर से जब इतना याद करते हैं तुम्हें
सोचो क्या होगा जब हम तुम्हारे करीब होंगे
Zindagi Sbhali Hai
सुबह की वो ख्वाहिशें, शाम तक टाली हैं
कुछ इस तरह हमने ज़िन्दगी संभाली है
Hothon Pe Muskan Shayari
होंठो मे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था
सुकुन के मामले मे वो जमाना सस्ता था