Poetry Tadka

Cute Shayari

Naseeb Se Milte Hain dil Se Chahne Wale 

नसीब से मिलते है दिल से चाहने वाले और वो नसीब मुझे मिला है    

तुम नहीं जानते मेरे लिए  तुम क्या हो बस यह जान लो  जिससे सांस चलती है मेरी  तुम वो हवा हो      

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाने इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना

naseeb se milte hain dil se chahne wale 

Cute Sa Face Hai Mera

राज तो हमारा हर जगह पर है  पसंद करने वालों के दिल में और  ना पसंद करने वालों के दिमाग में

क्यूट सा फेस है मेरा  किलर है मेरी स्टाइल  थम जाती है लोगों की धड़कन  जब करती हूँ मैं स्माइल 

cute sa face hai mera

Cute Couple Shayari

देखो तो ज़रा क्या शान है हमारी  ये पागल सी लड़की जान है हमारी 

तू मेरी कॉपी मैं तेरा पेस्ट बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट

किसी को चाहो तोह इतना चाहो कि  किसी और को चाहने की चाहत न हो  

Cute Couple Shayari

Intezaar Me

  मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू  मेरे होने वाले बच्चों की माँ और मेरी बाबू जान है तू

बहुत क्यूट होते है वो कपल  जो गफ बफ नहीं बल्कि  एक दूसरे की जान होते है  

आज फिर बैठा हूँ हिचकियों के इन्तिज़ार में देखूं तो सही तुम कब मुझे याद करते हो  

intezaar me

Mohabbat To Hai

तुम सिर्फ मेरे हो मेरे अलावा किसी और के साथ इलू इलू किया तो बिना शादी के डाइवोर्स दे दूंगी

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं

mohabbat to hai

Pagli Status

जरूरी नहीं पगली की तुम मुझसे बात करो

हम तो तुम्हे ऑनलाइन देख कर ही खुश हो लेते है

pagli status

Aankhe Bolti Rahi

जुबां कह नही पाई मगर आंखें बोलती ही रही

कि जीने के लिए साँसों से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है

aankhe bolti rahi

Tum Bin

तुम बिन साँस तो आती है 

मगर ज़िंदगी महसूस नहीं होती

tum bin

Tujhe Zindagi Bhar

तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली

पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है

tujhe zindagi bhar

Mohabbat Se Pahle

ना करवटे थी ना बैचेनियाँ थी

क्या गज़ब की नीन्द थी मोहब्बत से पहले

mohabbat se pahle

Ye Ishq Bhi

ये इश्क़ भी बड़ी नामुराद चीज़ है

उसी से होता है जो किसी और का होता है

ye ishq bhi

Naraz Hai Mujhse

ना जाने वो कितनी नाराज़ है मुझसे

ख्वाब में भी मिलती है तोः बात नहीं करती

naraz hai mujhse

Zindagi Ka Pata Nahi

ज़िंदगी का तो पता नहीं बस तारीख़ें जरूर बदल रही हैं

zindagi ka pata nahi

Bana Kar Taj Mahal

बनाकर ताजमहल किसी शहंशाह ने दौलत से 

हम गरीबों की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है

bana kar taj mahal

Uska Huk Tha

ना जाने क्यों उस बेवफा को मेरे प्यार पर शक था 

पर वो नादान क्या जाने मेरी हर सांस पर उसका हक़ था

uska huk tha

Na Jane Kya Guzri Hogi

 न जाने क्या गुजरी होगी मेरे दील पर जब उन के हाथ पर मेरे अलावा कीसी ओर का नाम लीखा था

na jane kya guzri hogi