Birthday Status
Best quotes on poetrytadka

khush to mujhe hona chahiye wo mujhe mile ! par mere zanm lene ki khushi koi aur mnaae ja rha tha wo the papa !!
Zinki aankhe baat baat pe
जिन की ऑखें बात बात में भीग जाती है !
वो कमजोर नहीं होते बल्कि दिल से सच्चे होते हैं !!
Sabse achchha
व्यक्ति तब बुरा बनता है , जब स्वयं को सबसे अच्छा समझने लगता है ।
Khani mai hoon on poetrytadka
रख सको याद तो एक निशानी में हूँ !
खो दो तो सिर्फ एक कहानी में हूँ !
रोक न पायें जिसकों ये सारी दुनिया !
ओ आखं का पानी में हूँ !!
Mana ki duriya kuch
माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन !
तेरे हिस्से का वक्त आज भी...तन्हा ही गुजरता है !!