Best Shayari
Barso ki chahat ko
कैसे भुलायेगा वो मेरी बरसो की चाहत को !
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती !!
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती !!
Hum wo khudgarz hai
वो तो युं ही तुम से मोहब्बत सी हो गयी होंगी !
वर्ना हम वो खुदगर्ज है, के खुद की भी तमन्ना नहीं करते !!
वर्ना हम वो खुदगर्ज है, के खुद की भी तमन्ना नहीं करते !!
Khud se hi mai rooth jata hoon
अक्सर बैठे -बैठे खुद से ही मैं रूठ जाता हूँ !
एक तेरे ना होने के ख्याल से मैं टूट जाता हूँ !!
एक तेरे ना होने के ख्याल से मैं टूट जाता हूँ !!
Dil todna aajtak nhi aaya mujhe
दिल तोड़ना आज तक नहीँ आया मुझे !
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है !!
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है !!
Ziddi prinda
इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है !
उम्मीदों से ही घायल है.उम्मीदों पर ही जिंदा है !!
उम्मीदों से ही घायल है.उम्मीदों पर ही जिंदा है !!