Best Shayari
दुनिया लाख खूबसूरत हो मगर फिर भी !
तेरा ख़याल दिलकशीं है मेरे लिये !!
तुझसे हमे कोई शिकायत नहीं है
शिकायत तो हमे अपनी किस्मत से है !
प्यार किया भी तो उसे जिसे कोई फर्क
नहीं पड़ा हमारे जीने या मरने से !!
कुछ यादों का कर्ज है,कुछ वादे उधार है !
दिलबर के हिसाब को देखकर,आज फिर दिल उदास है !!
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम !
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम !
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा !
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम !!
क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं !
हमने आजतक नहीं सुना कि खुदा ने बेबफाई की हो !!