Best Shayari
Naa jane konsi mulakat aakhri hogi

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी !
ना ज़ाने कौनसी रात🌌 "आख़री" होगी !
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से !
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी !!
Hum to bas itna jante hai

कौन किस से चाहकर दूर होता है !
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है !
हम तो बस इतना जानते हैं !
हर रिश्ता "मोती" औरहर दोस्त "कोहिनूर" होता है !!
Pani se tasweer kha banti hai

पानी से तस्वीर कहाँ बनती है !
ख्वाबों से तकदीरकहाँ बनती है !
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ !
ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है !!
Tujhse dooriya chun li maine
खुद के लिए इक सज़ा, मुकर्रर कर ली मैंने !
तेरी खुशियो की खातिर, तुझसे दूरियां चुन ली मैंने !!
Ksoor itna tha ki beksoor the hum

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम !
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम !
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा!
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम !!