Aansu Shayari2022-06-11 16:41:27 Tanhai ke aansoo मत पूछो मेरे दिल का हाल.आपके दिल भी बिखर जाएँगे !इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को !ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले !! Apni to zindagi ki azib khani hai अपनी तो ``ज़िन्दगी`` की अजीब कहानी है !जिस चीज़ की चाहा है वो ही ''बेगानी'' है !हँसते भी है तो दुनिया को ''हँसाने'' के लिए !वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है !! Lelo wapas wo aansoo ले लो वापिस वो आँसू, वो तड़प, वो यादें सारी !नहीं कोई जुर्म मेरा तो फिर ये सजाएँ कैसी !! Ek beti hi jaan sakti hai हमसफ़र कितना ही सच्चा और प्यारा क्यों ना हो !बाबुल के घर से बिछड़ने का दुख एक बेटी ही जान सकती है !! Lelo wapad ye aansoo ले लो वापस, ये आँसू ये तड़प और ये यादें सारी !नहीं हो तुम अगर मेरे, तो फिर ये सज़ाएं कैसी !! «1234567 »