Aansu Shayari
Waqt to hme bhula chuka hai

waqt to hme bhula chuka hai khi muqaddar bhi na bhula de pyar hum isliae nahi karte khi koi hme firse na rula de !!
Bahne lage hai aansoo
नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू !
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो !!
Meri aankhon me ashq

आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी ........
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया ...!!
Aansu shayari kabhi kabhi

वो आती नही पर निसानी भेज देती हैं..♥
ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं..♥♥
कितने मिठे है उनके यादो के मंजर..♥
कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं..
Bahti aankho se uska dedar
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं !
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं !
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते !
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!