आँसू शायरी ! Aansu Shayari ! Rula Dene Wali Shayari
himmat itni thi
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे !
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया !!
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया !!
yado me zhar mila diya
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दियाजिस पर मरते थे !
उसने ही हमे भुला दिया. हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!
उसने ही हमे भुला दिया. हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!
lafz jab baraste hai
लफ्ज़ जब बरसते हैं बन कर बूँदें !
मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!
मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!
ab bhi hshin sapne aankho me pal
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं !
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं !
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही !
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं !
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही !
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
aaz bhi ilzam hai tum par
अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम हैँ !
तुम परअगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीँ होती !!
तुम परअगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म नहीँ होती !!