Two Line Shayari
Kosish to hoti hai
कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूँ !
पर डर लगता है के तु.ख्वाहिश में मुझसे जुदाई ना माँग ले !!
पर डर लगता है के तु.ख्वाहिश में मुझसे जुदाई ना माँग ले !!
Yu to hum apne aap me gum the
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे !
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
Tum ye mat samajhna
तुम ये मत समझना की मुझे कोई नहीं चाहता !
तुम छोड़ भी दोगे तो..मौत खड़ी है अपनाने के लिए !!
तुम छोड़ भी दोगे तो..मौत खड़ी है अपनाने के लिए !!
Koi apna rooth naa jaae
कई बार गलती के बिना गलती मान लेते है हम !
क्यूकी डर लगता है कोई अपना रूठ ना जाए !!
क्यूकी डर लगता है कोई अपना रूठ ना जाए !!
Karlo hisab apne hisab se
तु कर ले हिसाब अपने
हिसाब से.लेकीन !
उपर वाला लेगा हिसाब अपने हिसाब से !!
उपर वाला लेगा हिसाब अपने हिसाब से !!