जब कोई शादीशुदा आदमी
कहे कि सोचकर बताऊंगा
तो इसका सीधा-सीधा
मतलब ये होता है कि...
वो बीवी से पूछकर बताएगा.
पुराने जमाने में जब कोई अकेला
बैठकर हंसता थातो लोग कहते थे…
कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!! 😝😝
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे.
अपनी खुद की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं...
पर बीवी की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र घटा सकता है